राजनीतिक सट्टा बाजार की भविष्यवाणी जानने की उत्सुकता

भले ना लगाए सट्टा लेकिन:;

Update: 2024-04-30 12:52 GMT

भीलवाड़ा। चुनाव जीतना वैसे तो किस्मत का खेल माना जाता है, लेकिन मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत के साथ-साथ सट्टे पर दांव लगाने वाले कुछ लोग इसमें भी अपनी तकदीर तलाशते हैं। राजनीति के सबसे बड़े खेल के समाप्त होने के बाद अब बारी परिणाम के इंतजार की है, लेकिन आमजन के साथ-साथ सट्टा प्रेमियों की बेकरारी मतगणना का दिन नजदीक आने के साथ-साथ बढ़ती जा रही है। हालांकि यह बेकरारी उन लोगों में भी है जो भले ही सट्टे पर दांव नहीं लगाते हो, मगर फिर भी सट्टा बाजार में चल रही उठापटक से वे अपने प्रिय दल या प्रत्याशी के हार-जीत का आंकलन करने में जुटे रहते हैं। भीलवाड़ा हो या प्रदेश की 25 या फिर भाजपा के अबकी बार 400 पार वाले नारे की मौजूदा संभावित रिपोर्ट हर कोई जानने को उत्सुक है। वहीं स्थानीय स्तर पर जांच पड़ताल में सामने आया कि फलौदी सट्टा बाजार को ही ज्यादा प्रमाणिक माना जाता है। जिससे समर्थक व सटोरी हवा का रूख पहचाने की जुगत में लगे है। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के दामोदर अग्रवाल 80-90 पैसे और कांग्रेस के सीपी जोशी 1.10 रुपए का भाव है।

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान हो चुका है, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इन सीटों की मतगणना 4 जून को होनी है इसलिए हर कोई जानना चाहता हैं, कि प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है, बीजेपी और कांग्रेस को कितनी-कितनी सीटें मिलने जा रही हैं। प्रदेश में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन ने 25 की 25 सीटों पर कब्जा किया था। राजस्थान में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, 25 में से 18-20 सीटों पर बीजेपी मजबूत स्थिति में है जबकि बाकी सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है, कि, इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भी राजस्थान की कुछ सीटों पर कब्जा कर सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों की राय एक तरफ है, फलौदी सट्टा बाजार का गणित एक तरफ। जनता की राय जानना एक सरल काम नहीं है, यह देखना कि लोग किस तरह के अनुमान लगाते हैं और कौन-कौन सी जानकारियों पर भरोसा करते हैं, यह दिलचस्प है। इस बाजार में लोग कहते हैं कि वे अखबार पढ़ते हैं, मीडिया रिपोट्र्स देखते हैं, नेताओं की सभाओं में भाग लेते हैं, और वोटिंग प्रतिशत का ध्यान रखते हैं, लेकिन यह भी सत्य है, कि सबकी राय एक समान नहीं होती।

फलोदी के बाजार में हर किसी को अपना विचार रखने का हक है, फलोदी में यह सट्टा करीब 500 साल से खेला जा रहा है. यहां का सट्टा बाजार काफी प्रसिद्ध है, और ऐसा कहा जाता है, कि ऐसा सट्टा किसी और जगह नहीं खेला जाता है। यहां कहा जाता है, कि हर गली-मोहल्ले में सट्टा खेला जाता है, और किसी के फेंके गए जूते का सीधा या उलटा होने पर भी सट्टा लगता है।

राजस्थान की सीटों पर चल रहे भाव

गंगानगर लोकसभा सीट भाजपा -प्रियंका बालन 80-90 पैसे, कांग्रेस - कुलदीप इंदौरा 1.24 रुपए, बीकानेर लोकसभा सीट भाजपा- अर्जुन राम मेघवाल 10 -15 पैसे कांग्रेस-गोविंद राम मेघवाल 8 रुपए, चूरू लोकसभा सीट भाजपा-देवेन्द्र झाझरिया 1.25 रुपये कांग्रेस- राहुल कस्वां 60-70 पैसे, झुझूनूं लोकसभा सीट भाजपा- शुभकरण चौधरी 1.30 रुपये कांग्रेस- बृजेंद्र ओला 50-60 पैसे, सीकर लोकसभा सीट भाजपा- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती 1.50 रुपये कांग्रेस- अमराराम 40-50 पैसे, जोधपुर लोकसभा सीट भाजपा- गजेंद्र सिंह 20- 25 पैसे, कांग्रेस- करण सिंह 4 रुपए, बाड़मेर लोकसभा सीट भाजपा - कैलाश चौधरी 3 रुपए, कांग्रेस- उमेदाराम 80-90 पैसे, निर्दलीय- रविंद्र सिंह 1.25 रुपए, पाली लोकसभा सीट भाजपा- पीपी चौधरी 35-40 पैसे कांग्रेस - संगीता बेनीवाल 3 रुपए, जालोर लोकसभा सीट भाजपा- लुंबाराम चौधरी 30-35 पैसे, कांग्रेस- वैभव गहलोत 2.50 रुपए, राजसमंद लोकसभा सीट भाजपा - महिमा कुमारी 70-80 पैसे, कांग्रेस - दामोदर प्रसाद गुर्जर 1.20 रुपए, अजमेर लोकसभा सीट भाजपा-भागीरथ चौधरी 70-75 पैसे कांग्रेस- रामचंद्र चौधरी 1.50 रुपए, भीलवाड़ा लोकसभा सीटभाजपा -दामोदर अग्रवाल 80-90 पैसे कांग्रेस -सीपी जोशी 1.10 रुपए, चित्तौडगढ़़ लोकसभा सीट भाजपा- सी पी जोशी 40-50 पैसे कांग्रेस- उदयलाल आंजना 1.50 रुपए, उदयपुर लोकसभा सीट भाजपा- मन्नालाल रावत 60-70 पैसे कांग्रेस- ताराचंद मीना 1.75 पैसे, बांसवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा- महेंद्रजीत सिंह मालवीया 80-90 पैसे, कांग्रेस- राजकुमार रोत 1.15 रुपए, टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट, भाजपा-हरीश मीणा 1 रुपए कांग्रेस-सुखबीर जौनपुरि 1 रुपए, कोटा लोकसभा सीट भाजपा -ओम बिरला 40-45 पैसे कांग्रेस - प्रहलाद गुंजल 1.60 रुपए, झालावाड़-बारां लोकसभा सीट भाजपा - दुष्यन्त सिंह 5-10 पैसे कांग्रेस - उर्मिला जैन भाया 10 रुपए, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट भाजपा - राव राजेंद्र सिंह 70-80 पैसे कांग्रेस - अनिल चोपड़ा 1.25 रुपये, जयपुर लोकसभा सीट भाजपा - मंजू शर्मा 30-35 पैसे कांग्रेस - प्रताप सिंह खचारियावास 3 रुपए, अलवर लोकसभा सीट भाजपा - भूपेंद्र यादव 70-75 पैसे कांग्रेस - ललित यादव 1.40 रुपये, दौसा लोकसभा सीट भाजपा - कन्हैया लाल मीणा 1.30 रुपये, कांग्रेस - मुरारी लाल मीणा 60-70 पैसे, नागौर लोकसभा सीट भाजपा - ज्योति मिर्धा 1.25 रुपये, कांग्रेस - हनुमान बेनीवाल 60-70 पैसे, भरतपुर लोकसभा सीट भाजपा - रामस्वरूप कोली 40-50 पैसे कांग्रेस - संजना जाटव 1.50 रुपये, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट भाजपा - इंदु देवी जाटव 1.50 रुपये, कांग्रेस - भजनलाल जाटव 40-50 पैसे का भाव है।

Similar News