दमकल के पानी से सड़को की आग बुझाने का प्रयास
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। भीषण गर्मी का कहर जारी है, भीलवाड़ा में गर्मी से राहत के लिए नगर परिषद ने कवायद शुरू की, शहर की सड़को को ठंडा रखने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सड़को पर पानी का छिड़काव किया गया, भीलवाड़ा में गुरुवार को पारा 44 डिग्री के पार रहा। नगर परिषद ने भी तापमान के बढऩे पर सडक़ों पर फायर बिग्रेड की दमकलों से पानी का छिडक़ाव करना शुरू कर दिया। शहर के कई मुख्य मार्गो पर परिषदकर्मी सुबह 10 बजे ही पानी का दिडक़ाव करते दिखे। तापमान 45 के करीब पहुंचने के चलते सुबह 9 बजे बाद ही लू के थपेड़ो ने आमजन को झुलसाना शुरू कर दिया। दोपहर में बाजार व चौराहे सूनसान नजर आए। शीतल पेय पदार्थो की डिमांड एकदम से बढ़ गई। दरअसल, मई माह के अंतिम दिनों में गर्मी अब कहर बरपाने लगी है। लोग जरूरी होने पर ही घरों से बिाहर निकल रहे है। दोपहर में सडक़े सूनी नजर आई। मौसम विभाग ने हीटवेव और भीषण गर्मी से सावधानी का अलर्ट जारी किया।