भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । तेज गर्मी के चलते जिले हर रोज कही न कहीं आग लग रही है जिससे हजारों लाखों का नुकसान हो रहा है। शहर के समीप बड़ी हरणी में मंगलवार सुबह सोहनलाल तेली के नोहरे में अचानक आग लग गई।जिससे लकड़ियां ,कंडे व गोबर खाद जल गई ।सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।