भीलवाड़ा। पोषण फाउंडेशन और विद्या प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की निदेशक गीता चौधरी एवं अशोक चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान एक छोटा सा कदम होते हुए भी किसी के जीवन को बचा सकता है और समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करता है।
पोषण फाउंडेशन के संस्थापक साकेत आंचलिया ने जानकारी दी कि फाउंडेशन लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेता रहा है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना है।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन और पोषण फाउंडेशन की टीम ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और युवाओं से जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान करने का संकल्प लेने की अपील की।