शिक्षक दिवस पर 51 शिक्षकों का सम्मान
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-05 09:47 GMT
भीलवाडा ।युवा जनहित सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा शिक्षक दिवस पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन में प्रधानाचार्य सहित 31 शिक्षकों व राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में प्रधानाचार्य बसंत कुमार भण्डारी सहित 20 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, कलम देकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का ने जानकारी देते हुये बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी धारा सिंह, पार्षद जुहुर अली डायर, रमजान खान कायमखानी, सचिव अब्दुल रहीम कुरैशी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद यासीन घोसी, इरफान सिलावट, वसीम शेख, शहर अध्यक्ष उम्रदराज कुरैशी, सचिव फारूख खान, फरमान बेग आदि उपस्थित थे।