चांदगढ़ गांव में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन, 51 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियों ने लिया भाग

Update: 2025-07-03 11:28 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती चांदगढ़ गांव में गुरुवार को हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। आयोजक कुंदन मल सुवालका व गोपाल सुवालका ने बताया कि इस दिन प्रातः 9:15 बजे भगवान चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण से भगवान चारभुजा की शोभायात्रा के साथ हरि कीर्तन हरि हरि बोल ,गोविंद बोल, गोपाल बोल , आज तो बृज में नाच रयो कन्हैया,देवनारायण भगवान, तेजाजी महाराज के भजनों पर बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे नाचते गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई देवनारायण मंदिर प्रांगण पहुंची । जहां पर पुजारी द्वारा विशेष आरती की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया। तेज बारिश की बावजूद भी पूरा गांव भक्ति रस में डूब गया । इस मौके पर 51 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियो ने भाग लिया।

Tags:    

Similar News