वार्ड 52 के कोली मोहल्ले में पेयजल संकट

By :  prem kumar
Update: 2025-04-22 14:47 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा। कोली मोहल्ला, वार्ड नंबर 52 (शीतला माता मंदिर के पीछे, गली नंबर 2, दादाबाड़ी) में लगातार एक महीने से पानी की आपूर्ति बाधित है। क्षेत्र के करीब दो दर्जन परिवारों को नियमित जल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी दैनिक जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया है।

कोली समाज विकास एवं शोध-साहित्य समिति के अध्यक्ष श्री रवि कुमार कोली ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है — पिछले पांच वर्षों से यह गंभीर संकट बना हुआ है। संबंधित विभागों को कई बार अवगत कराने, विधायक, सांसद और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।

हर साल गर्मियों में यह समस्या विकराल रूप लेती है, और प्रशासन की चुप्पी ने जनता को आंदोलन के लिए विवश कर दिया है। श्री कोली ने प्रशासन को चेताते हुए कहा: "यदि शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ, तो हमें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अब चुप्पी तोड़नी ही होगी।"प्रशासन से निवेदन है कि कोली मोहल्ले में नियमित जल आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके और जनाक्रोश ना फूटे।

Similar News