गांवों में अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान, दी चक्का जाम की चेतावनी

Update: 2024-07-10 06:52 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरडा, गेगा का खेड़ा,गेता पारोली, हाथीपुरा,कुड़ी, सोपुरिया,खजीना,इदोंकडा की झुपडिया सहित दर्जनों गांवो में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती करने के कारण ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि गेगा का खेड़ा ग्रिड सबस्टेशन से जुड़े यह गांव पहले सुवाणा ग्रिड से जुड़े थे। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन गांवों को कोटडी ग्रिड से जोड़ दिया गया । जिस कारण से आए दिन विद्युत आपूर्ति की कटौती की जा रही है।इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बातचीत करनी चाहिए तो उनके मोबाइल बंद आए तथा ग्रिड पर नियुक्त कर्मचारी आगे से लोड सेटिंग के नाम से कटौती हो रही है कहकर इस बात से पल्ला झाड़ लेते हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Similar News