पन्नाधाय सर्किल बना लोगों के लिए जानलेवा-गूगड़
भीलवाड़ा । शहर के पन्नाधाय सर्किल की इन दिनों हालत खराब है। नालियां को बन्द कर देने से पानी ही पानी भरा हुआ है जिससे लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
सत्यनारायण गूगड़ ने बताया कि नगर विकास न्यास की लापरवाही के कारण सर्किल के चारों तरफ पानी की निकासी के लिए नालियां बनी हुई थी जिसे बन्द कर दिया है और बरसात का पानी भर जाने से लोगों को आना जाना दुर्भर हो रहा है। कई बार इस बारे में नगर विकास न्यास को अवगत करा दिया लेकिन ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। सर्किल पर अतिक्रमण के चलते सायंकाल ट्राफिक जाम हो जाता है जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। एक बार हादसा हो भी चुका है और तीन चार जनों के हाथ पैर भी टूट चुके है।
गूगड़ ने यूआईटी पर आरोप लगाया कि वह अतिक्रमण हटवाने की बजाय उसे बढ़ावा दे रही है और लोगों के लिए परेशानियां पैदा कर रही है।