जोगणिया माता में हरियाली अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Update: 2024-08-05 08:20 GMT
जोगणिया माता में हरियाली अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
  • whatsapp icon

मांडलगढ़ (महावीर सेन) ।  जोगणिया माता में हरियाली अमावस्या पर को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।  सुबह शुरू हुई बरसात भी श्रृद्धालुओं का और मनोबल कमजोर नहीं कर पाई और बरसात में श्रद्धालु लंबी कतारों में लगे हुए माता के जयकारों के साथ जोश से आगे बढ़ रहे थे। शक्तिपीठ अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि लगभग एक लाख भक्तो ने मां जोगणिया के दर्शन किए ।

Similar News