जहाजपुर में दस इंच से ज्यादा बारिश: मानसून मेहरबान, गोवटा सहित आधा दर्जन से अधिक बांध, तालाब, एनिकट लबालब, चली चादर
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-05 12:27 GMT
भीलवाड़ा। बीते 24 घंटों पर जिले एवं शहर में मानसून मेहरबान रहा है। जिसके चलते अब तक जिले के पांच बड़े जलस्त्रोत ओवरफ्लो होकर उनपर चादर चल लगी है। वहीं जहाजपुर में अब तक 258 एमएम यानि दस इंच से अधिक बरसात हो चुकी है। रविवार से रह-रह कर कभी तेज व मध्यम बारिश के कारण जिलेभर में कई तालाब व बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है और कुछ ओवरफ्लों हो गए है। मांडलगढ क्षेत्र स्थित गोवटा बांध, डामटी कोकडा, जेतपुरा बांध, देवरीनाला और भीलवाड़ा के निकट स्थित पुर खातोला बीती रात ही ओवर फ्लो हो गए और उन पर पानी की चादर चलने लगी। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर पहुंचे। वहीं निकटवर्ती पचानपुरा बांध के भी जल्द ही ओवरफ्लो होने की संभावना है।