सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर

Update: 2024-08-27 07:05 GMT
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । राजस्थान सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेशभर के प्राइवेट बस ऑपरेटर मंगलवार को हड़ताल पर उतर गए हैं। सभी ने मिलकर आज एक भी प्राइवेट बस को सड़क पर नहीं उतारने का फैसला किया है। इस हड़ताल के कारण आंचलिक और ग्रामीण क्षेत्र की परिवहन सेवा खासी प्रभावित हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत डेली अप-डाउन करने वाले नौकरी पेशा लोगों को हो रही है। वहीं कम दूरी की परिवहन सेवा पर भी इसका असर देखा जा रहा है।

निजी बस एसोसिएशन के जिला महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता जगदीश चन्द्र ओझा ने बताया कि अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं तो पांच दिन बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। आज भीलवाड़ा जिले में लगभग दो हजार निजी बसें हड़ताल में शामिल रही। निजी बस एससोसियेशन ने बताया कि सोमवार को मीटिंग में प्रदेश संगठन के आह्वान पर बन्द का समर्थन कर रहे है।

ओझा ने बताया कि पूर्व मुख्य परिवहन सचिव श्रेया गुहा व परिवहन आयुक्त के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में 24 मांगो में से 15 पर सहमति बन गई थी। बावजूद आज तक एक भी मांग के आदेश जारी नही हुए है। सरकार की इसी वादाखिलाफी को लेकर बस ऑपरेटर नाराज है और उन्हें हड़ताल का रुख अख्तियार करना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News