बेडच नदी आई ऊफान पर पुलिया पर आया पानी
By : vijay
Update: 2024-09-04 18:37 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे के पास से गुजर रही बेडच नदी बुधवार देर रात को ऊफान पर आ गई, इस बार बारिश के मौसम में पहली बार बेडच नदी पुलिया पर आई । बड़लियास थाना पुलिस ने बताया कि बेडच नदी केे ऊपरी क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश व बाध के गेट खोलने के चलते नदी उफान पर आ गई है, रात करीब 11 बजे पानी पुलिया पर आया, जो करीब तीन-चार इंच पानी पुलिया पर चल रहा है । जिसके चलते कभी भी बड़लियास व बरुदनी मार्ग बंद हो सकता है, पुलिया पर पानी के आने पर बड़लियास थाना पुलिस भी अलर्ट हो गई, ग्रामीण पानी को पुलिया देखने पहुंचे रहे हैं, वही पुलिस लोगों को नदी की पुलिया दुर रहने की अपील की जा रही।