कंटीले बबूल और झाड़ियां बनी मुसीबत

Update: 2024-09-29 12:16 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरुन्दनी बिलोड़ , बड़लियास , जीत्यां माफी, गेंदलिया भीलवाड़ा सड़क मार्ग पर जगह जगह पर सड़क के दोनो ओर कंटीले विलायती बबूल के घने पेड़ों और झाड़ियों के कारण हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।

कंटीले पेड़ और झाड़ियां कई जगह तो पक्की सड़क तक आ गए। विकट मोड पर तो हालात ऐसे है कि सामने से आने वाले वाहन दिखाई नही देते । सार्वजनिक निर्माण विभाग विकट मोड का बोर्ड तक नही लगा रखा है।

सड़क पर विलायती बबूल सड़क के इतने समीप आ गए कि साइड देने में भी परेशानी होती है। अचानक कोई मवेशी आ जाए तो दुर्घटना हो जाए ।

यही स्थिति बरुन्दनी,आकोला, चांदगढ़ , सवाईपुर सड़क मार्ग की है। बड़लियास से चंवरा का हनुमानजी, सुरास,मेहताजी का खेड़ा , खटवाड़ा सड़क मार्ग तथा जीवा खेड़ा दोवनी ,खटवाड़ा सड़क मार्ग की भी है। बरुन्दनी से किशनपुरा सड़क मार्ग पर तो एक वाहन भी बड़ी मुश्किल से निकल पाता है।

पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह , युवराज सिंह, बरुन्दनी सरपंच गजेन्द्र कुमार साहू,सिंगोली सरपंच राकेश कुमार आर्य ने सड़क के दोनो ओर विलायती बबूल हटाने की मांग विभाग से की जिससे कोई दुर्घटना नही हो।

Similar News