रामस्नेही चिकित्सालय में आँखों के ऑपरेशन की नयी मशीन का लोकार्पण

Update: 2024-11-21 11:55 GMT

भीलवाड़ा । स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय में आज आँखों के ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण किया गया। चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी  रामदयाल जी महाराज द्वारा संचालित रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में आज विश्व की अत्याधुनिक एल्कॉन ( ।स्ब्व्छ ) कम्पनी की नवीनतम टेक्नोलॉजी ( एक्टिव फ्लूडिस्क वर््प्स् तकनीक ) से युक्त अमेरिका की आँखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन की फेको मशीन ( सेंचुरियन विजन ) का लोकार्पण आचार्य  द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कम्पनी के प्रतिनिधि  संदीप जौहरी ने बताया कि यह भीलवाड़ा में स्थापित पहली अत्याधुनिक मशीन है। इस तरह की मशीन से सर्जरी की सुविधा अजमेर, उदयपुर एवं कोटा जैसे शहरों में भी उपलब्ध नहीं है। इस मशीन के लगने से भीलवाड़ा में मरीजों को अमेरिका , यूरोप व भारत के बड़े शहरों के जैसे आँखों की सुरक्षित सर्जरी की सुविधा भीलवाड़ा में उपलब्ध हो जाएगीद।

चिकित्सालय के नैत्र विभाग के प्रभारी  पी. आर. डाड ने बताया कि चिकित्सालय में वरिष्ठ अनुभवी नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश भदादा द्वारा इस मशीन की सहयता से मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जायेगाद्य डॉ सुरेश भदादा ने बताया कि इस मशीन के आने से जिन मरीजों के मोतियाबिंद बहुत हार्ड हो गया, उनका भी ऑपरेशन सुरक्षित तरह से किया जा सकेगाद्य इस अवसर पर श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के संत, चिकित्सालय के डॉक्टर्स, प्रबंध समिति के सदस्य एवं रामस्नेही सत्संगी जन उपस्थित थे।

Similar News