आरएएस सोनू गुर्जर ने पदभार किया ग्रहण
भीलवाड़ा। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सोनू गुर्जर ने सोमवार को सहायक कलक्टर डूंगरपुर पद पर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जिला कलक्टर डूंगरपुर को अपनी उपस्थिति दी। उल्लेखनीय है राज्य सरकार ने 29 नवंबर 2024 को परिवीक्षाकाल पर नियुक्त आरएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण पर जिलों में एसीएम के पद नियुक्त किया था। इनमें से सोनू गुर्जर को सहायक कलक्टर डूंगरपुर के पर नियुक्ति दी गई। इस अवसर पर माता-पिता सहित परिवार जन उपस्थित रहे ।
सोनू गुर्जर, आसींद के एक छोटे से गांव परा निवासी अमरचंद गुर्जर के पुत्र है । हाल ही में डूंगरपुर जिले में सहायक कलेक्टर प्रशिक्षण के लिए पदस्थापित किया गया है।ये किसान परिवार से हैं। उन्होंने अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार मेहनत की और पहले ही प्रयास में पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास की। सोनू ने एमबीसी वर्ग में पूरे राजस्थान में चौथी रैंक हासिल की थी। सोनू की इस सफलता ने उनके परिवार को गर्वित किया ।