संगम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का हुआ उद्घाटन, खिलाडियों को मिलेगा विश्वस्तरीय अनुभव

Update: 2024-12-19 09:27 GMT

भीलवाड़ा। संगम स्कूल ऑफ ए€क्सीलेंस को बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का गुरूवार को उद्धघाटन हुआ। इस अत्याधुनिक काम्पलेक्स का निर्माण खेल को प्रोत्साहन देने और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। खेल कॉम्पलेक्स लगभग 67000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ केवल भीलवाड़ा में ही नहीं अपितु राजस्थान का पहला विस्तृत व विभिन्न प्रकार के खेलो का संगम होगा। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बैडमिंटन कोर्ट पिकलबॉल, जिम्नेजियम, बॉक्सिंग, स्नूकर, शूटिंग रेंज, टीटी चैस, वालीबाल, बास्केटबॉल, स्क्वेश, और आधुनिक जिम की सुविधाएं उपलŽध हैं। यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ने केवल खिलाडियों को आगे बढऩे का मंच देगा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जायेगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के साथ संगम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमेन रामपाल सोनी, वॉयस चेयरमेन एस एन मोदानी, मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग सोनी, चीफ बिजनिस मेनेजमेंट प्रनल मोदानी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वी के सोडानी, मेनेजिंग डायरेक्टर ऑफ सोनी हॉस्पिटल अर्चना सोडानी तथा स्कूल की प्राचार्या मधु नागपाल ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

संगम स्कूल ऑफ ए€सीलेंस के दो दिवसीय 20वें वार्षिकोत्सव के अंर्तगत प्रथम दिन एलीमेंट्री स्कूल के नर्सरी के नन्हें-मुन्नों से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों ने दर्शकों को जादूई दुनिया का सफर कराया जिसमें जंगली अजूबों को जीवंत करते हुए यह बताने की कोशिश की हैं कि जंगल का हर कोना विचित्र प्राणियों, रोमांचकारी कहानियों, मनमोहक दृश्यों और अंतहीन रोमांच से भरा हुआ होता है।

कार्यक्रम की शुरूआत कक्षा यू.के.जी. से कक्षा 2 तक के नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति रही जिसमें मधुर ध्वनियों, लयबद्ध संगीत और वाद्य यंत्रों के मिश्रण की एक संगीत यात्रा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने रेंप वॉक, जंगल बुक और पंचतंत्र की कहानियों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियाँ बटोरी। प्राचार्या नागपाल ने बताया कि इस बार का मुख्य आकर्षण संगम स्त्री रहा जिसमें अभिभावकों के साथ-साथ दादा-दादी के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जो कि 16 नवम्बर से शुरू होकर 7 दिसम्बर तक आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, टीम गेम्स, लूडो, सितोलिया, कैरम, बेड मिंटन, टेबल टैनिस, चैस, स्केबल, खो-खो, एथेलेटि€स सहित कई प्रतियोगिताओं आयोजित की गई जिसमें अभिभावको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने बचपन की यादो को ताजा किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पारितोषिक वितरण किया गया जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों और विजेता अभिभावकों को पुरस्कार देकरस्मानित किया गया।

Similar News

राष्ट्र सेविका समिति का भीलवाड़ा में पथ संचलन:शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, गूंजे देशभक्ति के जयकारे भीलवाड़ा7 घंटे पहले शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। - Dainik Bhaskar शहर के मुख्य बाजार से गुजरता पथ संचलन। भीलवाड़ा में राष्ट्र सेविका समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाला पथ संचलन आज नगर परिषद ग्राउंड से निकला। बड़ी संख्या में मातृशक्ति ताल और घोष के साथ कदम मिलाते हुए शामिल हुई। दोपहर साढ़े 3 बजे प्रचल की आज्ञा के साथ पथ संचलन चित्रकूट धाम से आरंभ होकर संकटमोचन बालाजी मंदिर, गोल प्याऊ चौराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, इंद्रा सर्किल, देहली स्वीट्स, भोपाल क्लब, सूचना केंद्र, बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ, रेलवे स्टेशन (अंबेडकर सर्किल), राजेंद्र मार्ग, चाणक्य सर्किल होते हुए पुनः चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुआ।