पीथास उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कराने की मांग
भीलवाड़ा । पीथास ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मांडल विधायक उदय लाल भडाणा को ज्ञापन देकर अपनी अपनी समस्याएं जताई है l
ज्ञापन में बताया कि पीथास में विगत 25 वर्षों से उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा ही हैं इस कारण जनता को पूर्णतया इलाज की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l
ग्राम पीथास पंचायत मुख्यालय होने के साथ ही यहां करीबन 4000 की आबादी है अगर उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कर दिया जाए तो पीथास ग्राम के अलावा आसपास क्षेत्र के 15 से 18 किलोमीटर दूरी के ग्राम घोडास, गुंदली, मालपुरा, दरीबा, कोचरिया, समेलिया, करणवास, कोटडी, मालपुरा, दरीबा, कीरतपुरा, करणवास ग्राम के लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा साथ ही उनके समय एवं पैसों की बचत होगी l
वर्तमान में यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को यहां से 25 से 30 किलोमीटर दूर तक इलाज के लिए ले जाना पड़ता है जिससे काफी है असुविधाओं का सामना करना पड़ता है एवं बरसात के समय काफी परेशानी रहती हैं पीथास ग्रामवासियों मांडल विधायक उदय लाल भडाणा से अति शीघ्र उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कराने की मांग की है