धनोप माता मंदिर परिसर में बनी दुकान में बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Update: 2025-01-02 06:27 GMT

धनोप (राजेश शर्मा) । अंग्रेजी वर्ष नव वर्ष 2025 प्रथम दिवस 1 जनवरी बुधवार की मध्य रात्रि में एक दुकानदार की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में पड़े लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए हैं। गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले व फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर परिसर में मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन सन 2019 बनी दुकानों को ट्रस्ट बोली लगाकर आवंटित की गई थी। मंदिर परिसर में लगभग 70-75 दुकानें मंदिर ट्रस्ट द्वारा बोली दाताओं को आवंटित की हुई है जिसमें से नव वर्ष 1 जनवरी 2025 बुधवार को मध्य रात्रि में मंदिर परिसर में बनी दुकान नंबर 28 जो हेमराज पंडा के नाम पर आवंटित है जिसमें उसके बड़े भाई धनराज पंडा द्वारा संचालित की हुई है। जिसको रात 8 बजे बंद करके धनराज पंडा धनोप अपने घर चले गए थे।

जानकारी के अनुसार उक्त दुकान में 1 जनवरी मध्य रात्रि को बिजली शॉर्ट सर्किट से दुकान में रात को आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आग लगने से 20 हजार रुपए, सरस घी के कार्टून, तेल की बोतलें, पोशाकें, नारियल तथा दुकान में फर्नीचर फिटिंग किए हुए वह भी जलकर राख हो गए। दुकान में भरी हुई गैस की टंकी पड़ी हुई थी लेकिन वह गैस टंकी सुरक्षित मिलने से अन्य बड़ा हादसा होना टला अन्यथा गैस टंकी के विस्फोट होने पर बड़ा हादसा हो सकता और बड़ी जनहानि हो सकती थी। रात्रि में हुऐ हादसे से आस-पास, ऊपर-नीचे बनी दुकानों के दुकानदारों में भय बना हुआ है। दुकान में आग लगी उसका पता तब पता चला दुकान के बाहर सो रहे यात्रियों को सुबह 5 बजे आग की गरम-गरम धपण लगना महसूस हुई। उसके बाद दुकानदार को फोन करके बुलाया। दुकानदार आकर दुकान के शटर का ताला खोला, दुकान का शटर इतना गर्म था कि हाथ लगाते ही पीछे हट गए। शटर खोलने के बाद दुकान में इतना धुआं भरा हुआ था कि आधे घंटे तक अंदर प्रवेश नहीं हो पाए। फिर बाल्टीयों से यात्री लोग पानी लाकर फेका उसके बाद आग पर काबू पाया गया।

Similar News