पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क हड्डी जोड़ रोग निवारण परामर्श शिविर का आयोजन 6 जनवरी को

By :  vijay
Update: 2025-01-03 09:48 GMT

भीलवाड़ा -पेंशनर्स एसोसिएशन भीलवाड़ा (राजस्थान पेंशनर समाज से सम्बद्ध) एवं एचएससीजी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सौजन्य से 6 जनवरी 2025 सोमवार को 4-सी बसंत विहार स्थित पेंशन भवन पर प्रातः 9.30 बजे से 2.00 तक अहमदाबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियांक गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा हड्डी जोड़ रोग निवारण शिविर का आयोजन रखा गया है।

जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार जैन (से.नि. आईएएस) के अनुसार निःशुल्क परामर्श शिविर में पेंशनर्स को प्राथमिकता दी जाकर अन्य जरूरतमंद रोगियों को भी परामर्श दिया जाएगा।

महासचिव भूपेंद्र दत्ता ने बताया कि शिविर में जिले की अधिकांश तहसीलों के अध्यक्ष, मंत्रियों से मिली सूचना के अनुसार जरूरतमंद हड्डी रोग से परेशान रोगी इस निःशुल्क परामर्श शिविर में भाग लेंगे।

शिविर निर्देशक डॉक्टर फरियाद मोहम्मद एवं सत्यदेव व्यास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की समितियां का गठन कर लिया गया है।

संगठन सचिव राधेश्याम पारीक के अनुसार हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर प्रियांक गुप्ता ने 35000 रोगियों के बिना ऑपरेशन सफल इलाज एवं 10000 से अधिक हड्डी रोगों का प्रत्यारोपण कर सफल ऑपरेशन का अनुभव रहा है।

पारीक के अनुसार शहर एवं जिला स्तर पर शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है जिससे जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Similar News