VIDEO: विधायक कोठारी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की जीत पर आतिशबाजी कर मुंह मीठा करवाया
भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व भीलवाड़ा सासंद, लोकसभा सचेतक व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल (शकूरबस्ती प्रभारी) के मार्गदर्शन में दिल्ली में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में कांचीपुरम स्थित विधायक कार्यालय के बाहर ढोल के साथ नाचते हुए आतिशबाजी कर लड्डू से मुंह मीठा करवाकर, एक दूसरे को बधाइयां देकर जीत का जश्न मनाया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड ने कहा कि, आज दिल्ली चुनाव परिणाम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है। यह जीत सामान्य जीत नहीं अपितु यह सत्य, न्याय और धर्म की विजय है, यह विजय प्रधानमंत्री मोदी की तपस्या और साधना का परिणाम है। साथ ही यह जीत प्रमाणित करती है कि देश एवं प्रदेश की सरकारें बहुत अच्छे से कार्य कर रही है तथा मोदी के नेतृत्व में सुशासन के साथ ही प्रदेश भाजपा की सरकार, डबल इंजन की सरकार विकास के आयाम स्थापित कर रही है। शकूरबस्ती विधानसभा के प्रभारी के दायित्व में भारी मतों से भाजपा को जीत दिलाने पर दामोदर अग्रवाल का भी वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राष्ट्रीय कवि योगेंद्र शर्मा, विश्वबंधु सिंह राठौड़, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अनिल दाधीच, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ने भी उद्बोधित किया। संचालन पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल टांक ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता कन्हैया लाल स्वर्णकार, पूर्व सभापति दिनेश शर्मा, पूर्व जिलामंत्री राधेश्याम सोमानी, आशा रामावत, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी, किसान मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण गुग्गड, सत्यम शर्मा, कच्ची बस्ती जिला संयोजक गोर्वधन सिंह कटार, आनदं चपलोत, राकेश कोठारी, अनिल कोठारी, पार्षद ओम पाराशर, केदार जागेटिया, संजय राठी, चेतन मानसिंहका, एडवोकेट विजय सोनी, हंसराज यादव, सुनीता स्वर्णकार, कविता छिपा, रेखा चौहान, माया राठौड़, कमल कोठारी, दीनबंधु खत्री, बालूराम अग्रवाल, ज्ञानप्रकाश नाहर, रंजीत सिंह सिसोदिया, राजेश शर्मा, हिमांशु शुक्ला, वीरेंद्र सिंह राजावत, विश्वनाथ प्रताप सिंह, महेंद्र पाल सिंह, पवन लोढ़ा, ओमप्रकाश दमामी, रमेश मूंदड़ा, लोकेश सुराणा, नोरत पानगड़िया, छित्तर गेंगट, भारत गेंगट, रघुवीर सिंह नेनावटी, मनोज शर्मा, मंजीत सिंह, राजूलाल लोहार, किशन विश्नोई, अजय पाराशर, गोपाल जाट, सुंदर लाल बम्बोडा, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंभु वैष्णव, दिनेश सुथार, सौरभ जैन, हीरा सा गुर्जर के साथ ही भारी संख्या में गणमान्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।