होली के बाद भीलवाड़ा के कोटड़ी ब्लॉक में कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-03-14 09:19 GMT

भीलवाड़ा | कोटड़ी ब्लॉक में ममता मदर एंड चाइल्ड एनजीओ द्वारा कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें हाइजीन और स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाई गई। इस कार्यक्रम में डेटॉल सेनिटाइजेशन सेशन के माध्यम से समझाया गया कि स्वच्छता अपनाने से हमारा शरीर रोगाणुओं से कैसे सुरक्षित रह सकता है।

एनजीओ की ब्लॉक समन्वयक भारती जैन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों और समुदाय के लोगों को व्यक्तिगत, घर, और मोहल्ले की सफाई का महत्व बताया गया। प्रतिभागियों ने स्वच्छता के प्रति अधिक सतर्क और केयरफुल रहने की शपथ भी ली।

इस पहल का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम को समुदाय ने बेहद सराहा और इसे एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया, जिससे स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिली।

Similar News