गेणोली में मध्य रात्रि को शुभ मुहूर्त होलिका दहन

By :  vijay
Update: 2025-03-14 10:03 GMT
गेणोली में मध्य रात्रि को शुभ मुहूर्त होलिका दहन
  • whatsapp icon


मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र गेणोली में मध्य रात्रि को शुभ मुहूर्त होलिका दहन डीजे के साथ धूमधाम से होली का दहन किया युवा संगठन सदस्य के ने बताया कि सवा ग्यारह बजे शुभ मुहूर्त पर होली का दहन किया मौके पर मोहल्ले वासी व माताएं बहनों व सभी युवा भाइयों ने गेणोली कृष्णा डीजे पर जमकर डांस किया इस मौके पर युवा संगठन के सदस्य सहित सभी कार्यकर्ता रहे

Similar News