भीलवाड़ा शहर में शिव लहरी युवा संगठन विजय सिंह पथिक द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आस्था हॉस्पिटल के निकट डीजे के साथ बड़े धूमधाम से होली का दहन किया शिव लहरी युवा संगठन के अध्यक्ष राहुल माली रागश्या ने बताया कि सवा ग्यारह बजे शुभ मुहूर्त पर होली का दहन किया इस मौके पर मोहल्ले वासी व माताएं बहनों व सभी युवा भाइयों ने डीजे पर जमकर डांस किया इस मौके पर सत्यनारायण लुहार महावीर वैष्णव सोनू माली कन्हैया यादव पिंटू वैष्णव मुरली यादव शिशपाल साहू गजनी सोनू लोहार सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे