रामनगर काॅलोनी में फागोत्सव ओर विधि विधान के साथ होलिका दहन

By :  prem kumar
Update: 2025-03-14 12:53 GMT

 शाहपुरा, पेसवानी

होली के पावन पर्व पर रामनगर काॅलोनी महिला मंडल द्वारा लाड स्वाध्याय भवन के बाहर फागोत्सव का आयोजन किया जिसमें महिलाओं ने अलग-अलग भजनों की प्रस्तुति दी ओर कान्हा जी के साथ फूलों की होली खेली ओर जमकर नृत्य किया

उसके पश्चात विद्वान पंडित बोदू लाल गर्ग ने विधि विधान के साथ बुजुर्गों और बच्चों द्वारा होलिका दहन का आयोजन किया

कस्बे में अनेक स्थानों पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया । इस वर्ष भद्रा होने के कारण है रात्रि 11:30 बजे होलिका दहन किया गया रामनगर काॅलोनी वासी शाम 7:15 बजे बाद ही लाड स्वाध्याय भवन के सामने स्थित होलिका दहन के स्थान पर आना शुरू हो गए और 11:30 बजे तक भजनों और संगीत का भरपूर आनंद लिया ।

होलिका दहन से पहले आकर्षक रंगोली द्वारा बच्चों ने होली को सजाया । और छोटे-छोटे बच्चों को होली का दहन क्यों किया जाता है इसके बारे में बताया गया इस बार शाहपुरा में बच्चों ओर बच्चियों को बिजयनगर और भीलवाड़ा में हुई लव जिहाद जैसी शर्मनाक घटनाओं के बारे में बताया गया और सचेत रहने की अपील की गई ।

वहीं परंपरा अनुसार लोगों ने गोबर के बने बड़बुलिया भी होलिका दहन में डालें और गेहूं की नई बाली को भी होलिका दहन की अग्नि से सेंका गया ।

अनेक लोग होलिका दहन की अग्नि के अंगारे को भी घर ले जाते हैं और अपने चूल्हे में डालते हैं, ऐसी मान्यता है कि इसी अग्नि से पूरे साल भर चूल्हा जलाते हैं । साथ ही इस अग्नि से घर में धूप ध्यान भी किया जाता हैं । होलिका दहन के पश्चात सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई देकर रामा-श्यामा किया ।

रामनगर काॅलोनी के साथ ही और अनेक जगह भी होलिका दहन किया गया । छोटे बच्चों, महिलाओं और युवाओं में होलिका दहन को लेकर काफी उत्साह दिखा । काॅलोनी के बड़े बुजुर्गों ने परंपरा अनुसार विधि विधान के साथ होलिका दहन कराया । इस दौरान अनेक काॅलोनी वासी उपस्थित रहें ।

Similar News