सीवरेज लाईन बिछाने में लगी जेसीबी मशीनों से हो रही बैट्रियां चोरी, अब तक तीन वारदातें

Update: 2025-02-13 11:02 GMT

भीलवाड़ा । शहर में सीवरेज लाईन बिछाने में लगी जेसीबियों की बैटरियां चुराने वाले गिरोह सक्रिय है। पिछले एक पखवाड़े में पांसल रोड से ही अज्ञात चोर तीन बैटरियां चुरा ले गये।

पांसल रोड पर लेबर कॉलोनी स्कूल के पास सीवरेज लाईन बिछाने में काम आ रही दो जेसीबी की बैटरियां दो दिन पहले अज्ञात चोर चुरा ले गये। चेनसिंह चुंडावत की इन जेसीबियों से बैट्री चोरी के चलते &0 हजार का नुकसान हुआ है। इसी तरह पांसल रोड से ही द्वारिका कॉलोनी में खड़ी नवीन की जेसीबी से भी अज्ञात चोर बैट्री चुरा ले गये। यह जेसीबी भी सीवेरज लाईन बिछाने के काम लगी थी। इस तरह शहर के अन्य स्थानों से भी बैट्री चोरी की वारदातें होने की जानकारी मिली है।

Similar News