मंदिर में हुई चोरी के विरोध में अनिश्चितकालीन बाजार बंद
हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) जिले के नगरपालिका हमीरगढ़ में चामुंडा माता मंदिर में हुई चोरी के विरोध में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं होने पर शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट गयाl सर्व हिंदू समाज सड़क पर उतरे बाजार बंद करवाए l
जानकारी के अनुसार 10 फरवरी रात को अज्ञात चोरों द्वारा हमीरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित आराध्य देवी चामुंडा माता मंदिर में लाखों के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ले गए l जिनका पिछले 5 दिनों से प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर हमीरगढ़ के सर्व समाज में रोष व्याप्त हो गया जिसको लेकर सुबह सैकड़ो की संख्या में लोग सड़क पर उतरकर बाजार बंद करवा दिए l इससे पूर्व 11 फरवरी को उपखंड अधिकारी एवं जिला प्रशासन के समक्ष त्वरित कार्यवाही करने व कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देने का ज्ञापन सोपा गया था l