विट्टी इंटरनेशनल स्कूल की बसें आपस में भिड़ी, कई छात्र घायल, अभिभावकों ने बस को बताया खटारा

Update: 2025-02-21 09:56 GMT

भीलवाड़ा । आटूण स्थित विट्टी इंटरनेशनल स्कूल की दो बसें आज आपस में टकरा गई जिससे एक बस का आगे का शीशा टूट गया और कई छात्र चौटिल हुए है। अभिभावकों ने स्कूल की खटारा बसों को बदलने के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही है लेकिन स्कूल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

कुमुद विहार निवासी हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि आज विट्टी इंटरनेशनल स्कूल की एक बस का चालक संतुलन नहीं बना पाया और बेकाबू हुई बस इसी स्कूल की दूसरी बस से जा टकराई जिससे बस का आगे का शीशा टूट गया। बस में सवार कुमुद विहार और आस पास के क्षेत्र के छात्र छात्राएं सवार थे। इनमें कई के चोटें आई है। एक बालिका के पेट में लगी तो एक के सिर में चोट आई है। कुछ अन्यों के भी चोटें आने की खबर है। अग्रवाल ने बताया कि अभिभावक लम्बे समय से रूट नम्बर एक की बस को बदलने की मांग कर रहे है। यह काफी पुरानी है और चालक की उम्र भी अधिक बताई है लेकिन अभिभावकों की मांग स्कूल ने नहीं मानी। स्कूल बस के एक कर्मचारी के भी चोटें आने की खबर है।

उधर स्कूल के विवेक ने हलचल को बताया कि क्षेत्र में काम चल रहा है। इसके चलते यह हादसा हुआ। लेकिन उन्होंने एक बच्ची के चोट आने की बात कहते हुए कहा बताया कि किसी के भी चोट नहीं आई है। बच्चों पर निगाह रखने और जांच कराने की बात कही है। 

Similar News