ईद-उल-अजहा : ईदगाह पर अदा की गई की नमाज, मांगी अमन चैन की दुआ

Update: 2025-06-07 03:31 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा(संपत माली )। जिले भर में ईद-उल-जुहा का त्योहार  मुस्लिम समुदाय की ओर से परंपरागत तरीके से मनाया गया. शहर के सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गई जिसमें मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआ की गई. वहीं ईदगाह से बाहर नमाजियों ने एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की बधाई दी.  ईदगाह पर पहुंचे अत‍िर‍िक्‍त पुल‍िस अधीक्षक पारस जैन, उप पुलिस अधीक्षक मनीष बड़गुर्जर आदि ने ईद की बधाई दी.



 


ईदगाह पर शहर काजी  ने नमाज अदा कराई और अकीदतमंदों ने खुदा की बारगाह में सजदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। ईदगाह के अलावा शहर की विभिन्न मस्जिदों में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई।




 


ईद के इस खास दिन लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। यह नजारा शहर की हर गली और मोहल्ले में देखने को मिला, जहां लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर एक-दूसरे को बधाई देने पहुंचे। घरों में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन बनाए गए, जिनकी खुशबू से पूरा वातावरण महक उठा। इस मौके पर घर-घर में बकरों की कुर्बानी भी दी जा रही है।

Similar News