भीलवाड़ा। दोस्तों के साथ बकरियां चराने गया एक किशोर नहाने के दौरान खदान में डूब गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना, जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के लांबिया खुर्द गांव में मंगलवार को हुई।
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि कालू (14 ) पिता नंदराम बेरवा अपने दोस्तों के साथ बकरियां चराने गया था। इसी दौरान वे, पास ही में एक खदान में नहाने लग। कालू का पैर फिसलने से वह गहराई में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर रायला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची । उधर, कालू को बनेड़ा सीएससी ले जाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बनेड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना से गांव में शोक छा गया।