किशन सालवी आत्महत्या मामला- आरोपी अनिताराज की जमानत याचिका खारिज

Update: 2025-06-26 14:55 GMT

 भीलवाड़ा, पेसवानी.जिले के कोशीथल निवासी किशन सालवी आत्महत्या मामले में एक अहम मोड़ आया है। गुरुवार को गंगापुर स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अनिताराज पत्नी सुशील कुमार की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। इससे पहले आरोपी की जमानत अर्जी एसीजेएम कोर्ट से भी खारिज हो चुकी थी।

इस प्रकरण में आरोपी की ओर से दिल्ली से आए अधिवक्ता ने बुधवार को जमानत याचिका दाखिल की थी। वहीं, परिवादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता विष्णु सुहालका ने जमानत का विरोध करते हुए न्यायालय में तर्क प्रस्तुत किए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

आत्महत्या से पहले लिखी थी डायरी और सुसाइड नोट--

गौरतलब है कि 4 फरवरी को कोशीथल निवासी किशन सालवी ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व उसने सुसाइड नोट और अपनी डायरी में आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों के नाम लिखे थे। इसमें दक्षिणी दिल्ली के जुगनपुरा निवासी अनिताराज पत्नी सुशील कुमार, चित्तौड़गढ़ के ओमप्रकाश गर्ग, मुकेश गर्ग और चंदन गर्ग को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके आधार पर 5 फरवरी को रायपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। 

Similar News