भीलवाड़ा । शहर के वार्ड नंबर 15 में रहने वाली एक महिला द्वारा बड़ी संख्या में श्वानों के रखने को लेकर परेशान वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर से मुक्ति दिलाने की मांग को लेेेकर ज्ञापन सौंपा है।
आजाद नगर में रहने वाली एक महिला जो कोर्ट में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं, उनके द्वारा निजी आवास में बड़ी संख्या में श्वानों को पालने से मोहल्लेवासी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 20 से अधिक कुत्तों को पाल रखा हैं, जिससे पूरा मोहल्ला त्रस्त है। आए दिन कुत्तों द्वारा काटने की घटनाएं हो रही हैं। रात भर कुत्तों के रोने और उन्हें नॉनवेज खिलाए जाने से पूरे मोहल्ले में बदबू फैली रहती है, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।लोगों का कहना है कि कुत्तों के डर के कारण वे घर से बाहर निकलने में भी डरते हैं। उन्हें भविष्य में अनेक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होने का खतरा भी सता रहा है। इस समस्या के संबंध में पार्षद नैना व्यास ने पूर्व में भी दो बार एफआईआर दर्ज करवाई है, परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।