भीलवाड़ा में नगर निगम की लापरवाही से बढ़ रही व्यापारियों की मुश्किलें

Update: 2025-07-09 07:28 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । सफाई के नाम परबड़े दावे करने वाली नगर न‍िगम की बख‍ियां शहर के मुख्‍य बाजार में नाल‍ियों का पसरा गंदा पानी उखेड़ रहा है। शहर में नगर निगम की लापरवाही के कारण व्यापारी बेहद परेशान हैं। महाराणा टॉकीज के सामने मेवाड़ चैंबर के बाहर महाराणा मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी दुकानों के बाहर जमा रहता है, जिससे गंदगी के साथ-साथ मच्छर भी पनपने लगे हैं। यह समस्या न केवल व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है, बल्कि शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा कर रही है।

महाराणा मार्केट के राजेश सोनी ने कहा कि उन्होंने बार-बार शिकायत की है, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है। इससे व्यापारियों में आक्रोश है और वे नगर निगम से तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम ने इस समस्या का समाधान नहीं कर शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य को खतरे में डाल द‍िया और लोगों को मरने के ल‍िए मजबूर कर द‍िया।

महाराणा मार्केट के व्यापारी बहादूरसोनी  का कहना है कि "नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी दुकानों के बाहर जमा रहता है, जिससे गंदगी के साथ-साथ मच्छर भी पनपने लगे हैं। हमने बार-बार शिकायत की है, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है। इससे हमें अपने व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है।"

व्यापारी ज‍ितेन्‍द्र का कहना है कि "नगर निगम की लापरवाही से हमें बहुत परेशानी हो रही है। हमने कई बार शिकायत की है, आज भी जमादार को कई बार फोन लगाया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। हम नगर निगम से अनुरोध करते हैं कि वे इस समस्या का तत्काल समाधान करें।"


Tags:    

Similar News