महापौर राकेश पाठक की पहल - नगर निगम के श्रावण मास सहस्त्र धारा अभिषेक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2025-07-11 09:05 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा श्रावण मास प्रारंभ के पावन अवसर पर महापौर राकेश पाठक की पहल पर 70 वार्डो के 70 मंदिरों में 70 सहस्त्रधारा अभिषेक कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस पर प्रातः 7 बजे वार्ड 62 के अंतर्गत आर के कॉलोनी स्थित शिव साईं मंदिर एवं वार्ड 63 के अंतर्गत सुभाष नगर स्थित राम मंदिर में सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया। सांसद दामोदर अग्रवाल एवं महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सपत्नीक अभिषेक के मुख्य यजमान बने।

इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि श्रावण मास भक्ति के लिए विशेष महत्व रखता है। इस पावन अवसर पर नगर निगम द्वारा 70 वार्डो के 70 मंदिरों में 70 अभिषेक का संकल्प लिया गया है, ईश्वर की कृपा से यह कार्य सकुशल संपन्न होगा और इससे भीलवाड़ा में सुख समृद्धि, धन धान्य व शांति हेतु ईश्वर की कृपा होगी, ऐसी कामना करते हैं। महापौर राकेश पाठक ने कहा कि भीलवाड़ा शहर की खुशहाली, चहुंमुखी विकास एवं प्रगति की कामना के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों सहित विभिन्न समाजों, वर्गों एवं सामाजिक संगठनों से इस आयोजन में सहभागी बनने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि सनातन संस्कृति के इस पावन पर्व पर नगर निगम द्वारा आयोजित सहस्त्रधारा अभिषेक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सहभागी बनेंगे।

इस अवसर पर वार्ड 62 के कार्यक्रम संयोजक पार्षद ओम साईं राम, सह संयोजक पुनीत प्रताप सिंह, वार्ड 63 के कार्यक्रम संयोजक योगेश दाधीच, रामबाबू गौड़, भाजपा जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, सुभाष मंडल अध्यक्ष ऋतु शेखर शर्मा, पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा, दीपक पाराशर, गौतम शर्मा, दिनेश विजयवर्गीय, रामप्रसाद शर्मा, राहुल सुवालका, नरेंद्र पाठक, प्रशांत चतुर्वेदी, नरेंद्र तंबोली सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News