आमलियों की बारी में दूषित पानी की आपूर्ति से मोहल्लेवासी परेशान
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। आमलियों की बारी इलाके के निवासियों के लिए पिछले चार दिन किसी सजा से कम नहीं रहे हैं। यहां के लोगों को नलों से मिल रहा है मटमैला, बदबूदार और झाग से भरा पानी, जिसे देखकर ही मन में घिन आती है। इस दूषित पानी की वजह से पूरा मोहल्ला परेशानी में है और लोगों को पीने के पानी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है।
निवासियों की व्यथा
स्थानीय निवासी सुरेशचंद्र भट्ट ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा, "पिछले चार दिनों से हमारे नलों में जो पानी आ रहा है, वो पानी कहलाने लायक भी नहीं है। मटमैला, बदबूदार और ऊपर से झाग तक आ रहा है। इसे देखकर ही डर लगता है, पीना तो दूर की बात है।"
भट्ट ने आगे बताया कि इस समस्या के कारण घर में छोटे बच्चे और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। "हमें बाहर से पानी लाना पड़ रहा है। यह स्थिति कब तक चलेगी?
प्रशासनिक उदासीनता
सबसे दुखद बात यह है कि मोहल्लेवासियों ने इस गंभीर समस्या की शिकायत नगर निगम और वाटर वर्क्स के सहायक अभियंता (AEN) को भी की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। दूषित पानी की आपूर्ति से न केवल दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे भी मंडरा रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक इस समस्या का स्थायी समाधान निकालता है।