खड़े ट्रेलर में घुसी बाइक, एक की मौत, एक घायल
By : prem kumar
Update: 2025-07-12 15:05 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। गठिलाखेड़ा चौराहा पर शनिवार को बाइक सवार दो युवक खड़े ट्रेलर से टकरा गये। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुर थाने के दीवान इस्लाम ने बताया कि मध्यप्रदेश के गुना जिले का जगदीश 22 पुत्र राजू अहीर व ईटावा यूपी निवासी संजय पुत्र राजकुमार यादव शनिवार को बाइक पर भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे। इस दौरान गठिलाखेड़ा चौराहे पर इनकी बाइक खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां जगदीश को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने जगदीश का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। वहीं संजय का उपचार किया जा रहा है।