भीलवाड़ा में बारिश से शहर की सड़कें तर:सावन के पहले सोमवार मौसम हुआ सुहाना, गर्मी-उमस से मिली राहत

Update: 2025-07-13 19:44 GMT
भीलवाड़ा में बारिश से शहर की सड़कें तर:सावन के पहले सोमवार मौसम हुआ सुहाना, गर्मी-उमस से मिली राहत
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा , शहर के साथ ही जिले में रविवार के बाद सोमवार सुबह  बारिश  होने से  मौसम सुहाना हो गया। शहर की सड़कें तर हो गईं। लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली। गंगापुर में भी तेज बारिश हुई हे।




 


मौसम विभाग ने भीलवाड़ा में रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। सुबह  से रोक रुक कर बारिश हुई, दोपहर बाद मौसम बदला और अच्छी  बारिश हुई ।


आने वाले सप्ताह में जारी रहेगी राहत

सावन के माह में हुई पहली तेज बारिश से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं मौसम सुहावना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा में आने वाले सप्ताह में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा, जिसके चलते तापमान में गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिलेगी 

चेतावनी

अगले 3 घंटों में बांसवाड़ा बारां भीलवाड़ा बूंदी चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर झालावाड़ कोटा पाली, प्रतापगढ़ राजसमंद सलूंबर सिरोही उदयपुर में बिजली चमकने गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

Similar News