भीलवाड़ा बॉक्सिंग कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने बताया कि भीलवाड़ा की बालिका बॉक्सर देविका श्रोत्रिय उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में 23 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक केंद्रिय विद्यालय की 54वीं नेशनल स्पोटर्स मीट-2025 के बालिका बॉक्सिंग इवेंट में भाग लेने के लिए जयपुर से झांसी के लिए रवाना हुई। रवाना होने से पूर्व देविका ने जयपुर स्थित आर.बॉक्सिंग एकेडमी में आयोजित केवी बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर में 11 से 21 जुलाई तक भाग लिया।
इस अवसर पर पंकज श्रोत्रिय, डॉ नवीन पारीक, शंकर सिंह राठौड़ ,क्षितिज कोली, प्रियांशी बसिठा, अनिल के.के, राधेश्याम जाट, गौरव व्यास आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की।