गाडरी खेड़ा गांधी नगर में बारिश बनी मुसीबत, जलभराव से परेशान लोग

Update: 2025-08-21 12:01 GMT

भीलवाड़ा । शहर के वॉर्ड नंबर 18 स्थित गाडरी खेड़ा गांधी नगर क्षेत्र में गुरुवार को हुई तेज बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। इलाके में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश के तुरंत बाद ही सड़कों और गलियों में पानी भर गया, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों के बाहर से लेकर भीतर तक पानी घुस गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर बार बारिश के मौसम में हालात ऐसे ही बन जाते हैं। क्षेत्र में जलभराव की स्थिति वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। नगर निगम को कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दी जा चुकी हैं, परंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। नालियों की सफाई समय पर नहीं की जाती जिस कारण हल्की बारिश भी मुसीबत बन जाती है।

इलाके के लोगों ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे से बारिश शुरू हुई, जो लगभग दो घंटे तक जारी रही। इस दौरान गलियों में इतना पानी भर गया कि स्कूली बच्चों और काम पर जाने वाले लोगों को निकलने में खासी दिक्कत आई। कई लोगों को अपने जूते हाथ में लेकर पानी में चलना पड़ा। दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने पड़े, क्योंकि पानी दुकान के अंदर तक घुस गया।

बुजुर्ग और महिलाएं विशेष रूप से परेशान दिखीं।  मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि कई घरों में पानी टंकियों के पास तक पहुंच गया है, जिससे पीने के पानी के दूषित होने का भी खतरा है।

स्थानीय पार्षद से भी कई बार समाधान की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो नई नालियों का निर्माण हुआ और न ही पुराने सिस्टम की मरम्मत की गई।

फिलहाल स्थिति यह है कि गांधी नगर के लोग हर बारिश के साथ त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस बार सिर्फ कागजों में नहीं, जमीन पर भी कोई ठोस कार्रवाई होगी ताकि लोगों को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिल सके।

Similar News