भीलवाड़ा में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में जलभराव, प्रशासन अलर्ट पर

Update: 2025-08-24 08:49 GMT



भीलवाड़ा (हलचल)। रविवार को भीलवाड़ा में झमाझम बारिश का दौर बना रहा। सुबह से रुक-रुक कर हो रही तेज बरसात से सड़कों पर पानी बह निकला और कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले 24 घंटों में भीलवाड़ा समेत डीडवाना-कुचामन, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर और सिरोही जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सभी उपखंड अधिकारियों और एनडीआरएफ टीमों को अलर्ट पर रखा है। फिलहाल किसी भी गांव का संपर्क टूटा नहीं है और सभी जगह सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त है। उन्होंने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है।

स्कूलों में छुट्टी को लेकर कलेक्टर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर देर शाम निर्णय लिया जाएगा।



Tags:    

Similar News