बाग़ौर कैलाश शर्मा। बासड़ा गांव में देवनारायण मंदिर पर शनिवार को रिमझिम बारिश के बीच एक दिवसीय मेला आयोजित किया गया। मंदिर प्रांगण भक्तों के जयकारों से गूँज उठा और उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन करने के साथ मेले का भरपूर आनंद उठाया।
गुंदली सरपंच शंभू लाल गुर्जर ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के बासड़ा गांव में साल में दो बार एक दिवसीय मेला लगाया जाता है। इनमें से पहला मेला मही सातम पर और दूसरा मेला भादवा की छठ पर आयोजित किया जाता है। शनिवार को मही सातम के दिन आयोजित मेला इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ संपन्न हुआ।
मेले में आसपास के हजारों भक्त शामिल हुए। सभी ने भगवान देवनारायण के दर्शन किए और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। वहीं, मेले के दौरान भक्तों ने विभिन्न प्रकार की खरीदारी, भंडारे और खेलकूद का आनंद भी लिया। रिमझिम बारिश ने धार्मिक माहौल को और भी आनंदमय बना दिया और भक्तों की भक्ति में चार चांद लगा दिए।
सरपंच शंभू लाल गुर्जर ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी व्यवस्था की।
बासड़ा गांव में यह मेला स्थानीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है। हर साल आयोजित होने वाले इन मेलों में ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों के लोग अपनी आस्था और श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं। इस साल भी मेले ने सभी के चेहरे पर मुस्कान और मन में भक्ति का भाव भर दिया।
