सरदारनगर में चारभुजा मंदिर से नगर भ्रमण को निकले ठाकुर जी

Update: 2025-09-03 12:03 GMT

  बनेड़ा ओपी शर्मा.  जलझुलनी एकादशी महोत्सव के अवसर पर बुधवार को सरदारनगर में चारभुजा मंदिर से ठाकुर जी नगर भ्रमण को निकले। जो कि गांव के माली मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, जोशी मोहल्ला, कुमावत मोहल्ला, गाडरी मोहल्ला, हवेली का चौक सहित गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए। गावंई तालाब पर पहुंचे। जहां पर ठाकुर जी जल विहार करवाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। साथ ही राक्षी गांव में भी ठाकुर जी के बैवाण निकालने के पश्चात ठाकुर जी को जल विहार करवाया गया है

Similar News