भीलवाड़ा (सम्पत माली)। नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिनका उद्देश्य शहरवासियों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें आवश्यक दस्तावेज एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना है इसी क्रम में आज पुर क्षेत्र में एक शिविर का आयोजन किया गया जहां पट्टे के मामले को लेकर हंगामा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोगों ने आरोप लगाए कि पट्टे वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है । जिसे लेकर लोगों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने मौके पर विरोध दर्ज कराया।
स्थिति को बिगड़ते देख नगर निगम के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और लोगों को समझाकर शांत किया अधिकारियों ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच का भरोसा दिलाया।
शिविर में नागरिकों ने अन्य समस्याएं जैसे स्वच्छता जल आपूर्ति और सड़क मरम्मत से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज कराईं जिन पर अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया प्रशासन का कहना है कि शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से जनता की अधिक से अधिक समस्याओं का मौके पर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।