जोधड़ास में आज नरेश सैनी की भजन प्रस्तुति

Update: 2025-09-25 06:26 GMT

भीलवाड़ा। श्री बाग़ कॉलोनी जोधड़ास में कालिका माता मंदिर पर 10 दिवसीय भजन संध्या के क्रम में आज 25 सितम्बर को नरेश सैनी भजन प्रस्तुत करेंगे। नवरात्री के तीसरे दिन 24 सितम्बर को अभिषेक बांगड़ ने मीठे मीठे भजन सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  राजेश लोढ़ा और ललित अग्रवाल ने पगड़ी, शॉल और दुपट्टा पहना कर बांगड़ का सम्मान किया। इससे पूर्व प्रथम एवं द्वितीय नवरात्रा पर  नवल भारद्वाज और राघव दाधीच की प्रस्तुति हुई थी। मंदिर के दर्शन प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे एवं शाम 5 बजे से 10 बजे तक खुले रहते हैं। आसपास की सभी कॉलोनियों के साथ दूर दूर से भक्त दर्शन को पहुंच रहे हैं। कई भक्त अपने निवास से पद यात्रा कर माता के दरबार में हाजिरी दे रहे हैं। कल 26 सितंबर को उमा जांगिड़ (झालावाड़) अपनी भजनांजली देंगी। 

Tags:    

Similar News