स्कूल में दो दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन

Update: 2025-09-29 14:55 GMT

 रायला BHN निजी स्कूल में दो दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया | जिसमे विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों के साथ ही गाँव के अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया | इस कार्यक्रम में अलग अलग श्रेणी में प्रथम, दितीय व तृतीय विजेताओं कोम पुरस्कृत किया गया | पुरुष वर्ग में सांवर छीपा प्रथम रहे व महिला वर्ग में पलक नायक प्रथम रही वही दितीय स्थान खुशलता ने प्राप्त किया और सुप्रिया नुवाल तृतीय रही | वहीँ कपल राउंड में अनिल व अपूर्वा पाराशर प्रथम रहे | बेस्ट गरबा ड्रेस में टीकम चंद तेली प्रथम व राखी तेली दितीय व प्रिया शर्मा तृतीय रही | यह रायला का हर वर्ष होने बड़ा गरबा महोत्सव है जिसमे कई ब्रांड्स व व्यापारी भी सहभागी बनते है |

Similar News