एएसपी हेमंत कुमार ने त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल प्रभारी का पदभार संभाला
भीलवाड़ा BHN.त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल, भीलवाड़ा में नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में हेमंत कुमार ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
यह नियुक्ति पूर्व पदस्थ अधिकारी अदिति चौधरी के इसी पद पर बूंदी स्थानांतरण के बाद की गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी हालिया सूची में झुंझुनूं की महिला अनुसंधान सेल से हेमंत कुमार को भीलवाड़ा तैनात किया गया है।
बता दें की हेमंत कुमार 2017 बैच के आरपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले वे जिले में आसींद सीओ पद पर सेवाएं दे चुके हैं। नए एएसपी के पदभार संभालने के बाद विभाग में त्वरित अनुसंधान कार्य गति पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।