तिलस्वां महादेव मेले में हंगामा,माहौल गर्माया: चौकी प्रभारी पर श्रद्धालुओं और पुजारियों से अभद्रता का आरोप

Update: 2025-11-20 14:05 GMT

भीलवाड़ा   जिले  की   ऐतिहासिक तीर्थ नगरी तिलस्वां महादेव में अमावस्या पर लगे एक दिवसीय मेले में  गुरवार  को विवाद की स्थिति बन गई। श्रद्धालुओं का आरोप है कि दोपहर करीब दो बजे कास्या चौकी प्रभारी नरेश सुखवाल और कांस्टेबल नरेंद्र पुनिया ने मेले में आए लोगों और पुजारियों से कथित तोर पर अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद माहौल गर्मा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुख्य मंदिर परिसर में प्रसाद चढ़ाने के लिए लगाए गए मंडप को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने मंडप हटाने के दौरान ज़ोर-जबरदस्ती की और लोगों से कड़े, असम्मानजनक लहजे में बात की।

पुजारियों द्वारा इसका कारण पूछने पर भी पुलिसकर्मी बात सुनने के बजाय लगातार कठोर निर्देश देते रहे, जिससे नाराजगी और बढ़ गई।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी लोगों पर उंगली उठाकर धमकाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में रोष और बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजनों में पुलिस की तैनाती सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होती है, न कि श्रद्धालुओं को डराने के लिए।मेले में मौजूद श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस का रवैया पूर्णतः अनुचित था। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच कराने और धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस व्यवहार को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने की मां ग की हे,

ये भी आरोप 

इससे  पूर्व ट्रस्ट के सचिव मांगीलाल धाकड़ के साथ भी अभद्र  व्यवहार किया  जिसकी सभी को शिक्सित की मगर कोइ कोअरीवाही नहीं हुई हे , इसके चलते २ वेश से कार्य भी प्रभावित हे  

Similar News