पुर। हाल ही में आगरा में आयोजित नेशनल आईस स्टॉक चैंपियनशिप 2025 में अंडर 19 से 23 आयु वर्ग में भीलवाड़ा जिले के पुर् इलाके की ट्रांसजेंडर सीमा की बेटी ट्रांसजेंडर लवली ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही लवली ने जून में जयपुर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में हुए में स्टेट लेवल आईस स्टॉक चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीते थे।