जिला अभिभाषक संस्था के चुनाव के लिए मतदान शुरू 4 बजे से मतगणना

Update: 2025-12-12 06:03 GMT


भीलवाड़ा। अंकुर जिला अभिभाषक संस्था के चुनाव में अब तक 150 से ज्यादा मतदान हो चुके हैं। मतदान दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा और शाम 4 बजे से मतगणना होगी। 970अधिवक्ता मतदाता अपने लिए नई कार्यकारिणी चुनेंगे ।

मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश वैष्णव ने बताया कि इस बार चुनाव में एक नया प्रयोग किया गया है। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।



 


उन्होंने बताया कि चुनाव से पूर्व पोस्टर और बैनर लगाने पर रोक लागू की गई थी, ताकि पूरा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके।कोर्ट गेट के बाहर ओर पार्किंग में प्रत्याशियों ने मतदान के लिए आने वाले अधिवक्ताओं से खुद को जीतने की अपील की।एक मतदाता सात पद के लिए अपने सात वोट का उपयोग करेगा।




 


ये हे मेंदान  में

 इस बार अध्यक्ष, महासचिव, रेवेन्यू महासचिव और पुस्तकालय सचिव पद पर सीधा मुकाबला है। उपाध्यक्ष पद पर चार और कोषाध्यक्ष व सहसचिव पद पर तीन-तीन उम्मीदवार हैं।

अध्यक्ष पद - रामपाल शर्मा और उम्मेद सिंह राठौड़

उपाध्यक्ष पद - महिपाल सिंह राणावत, नवरतन कुमार जैन,नीरज पाराशर,रेखा ओझा

महासचिव पद - कुशल चंद और पंकज कुमार दाधीच

रेवेन्यू महासचिव पद - मनोहर लाल मांभी, शम्भु दास वैष्णव

कोषाध्यक्ष पद - रवि गोरानी और उदय लाल शर्मा

सहसचिव पद - आदित्य सिंह चौहान,संध्या चतुर्वेदी,संजय चतुर्वेदी

पुस्तकालय सचिव पद - अभिषेक असावा और प्रताप लाल तेली


Tags:    

Similar News