रसधारा युवा नाट्य समारोह चार दिन तक भीलवाड़ा में रंगमंच की धूम 9 से

Update: 2026-01-04 12:12 GMT


भीलवाड़ा । रसधारा द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला युवा नाट्य समारोह इस वर्ष 9 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। चार दिवसीय इस नाट्य महोत्सव में कुल सात नाटकों का मंचन नगर निगम टाउन हॉल और रसधारा के मिनी ऑडिटोरियम साक्षात में किया जाएगा। आयोजन में देश और प्रदेश के जाने माने रंगकर्मी भाग लेकर नाट्य विधा और समसामयिक विषयों पर विमर्श करेंगे।

रसधारा के सचिव और आयोजन संयोजक रवि प्रकाश ओझा ने जानकारी दी कि यह समारोह कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार, आर सी एम और नगर निगम भीलवाड़ा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में सीआईडी धारावाहिक से प्रसिद्ध डॉ सालुंखे और डॉ अर्जुन देव चारण सहित प्रदेश भर से लगभग सौ रंगकर्मी पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे।

समारोह के पहले दिन भीलवाड़ा के युवा रंगकर्मी अनुराग सिंह राठौड़ द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक कठपुतलियों का मंचन होगा। दूसरे दिन बांसवाड़ा के युवा रंगकर्मी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक नरेश पाल सिंह चौहान के निर्देशन में नाटक प्रपोजल तथा अजमेर के युवा रंगकर्मी निरंजन कुमार के निर्देशन में नाटक सैया भाई कोतवाल प्रस्तुत किया जाएगा।

तीसरे दिन टोंक के युवा रंगकर्मी चितरंजन नामा के निर्देशन में नाटक डाकघर और जोधपुर के युवा रंगकर्मी उमेद सिंह भाटी द्वारा निर्देशित नाटक नदी प्यासी थी का मंचन होगा। अंतिम दिन विशेष प्रदर्शन के तहत जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी ईश्वर जी माथुर के निर्देशन में नाटक जामुन का पेड़ और जोधपुर से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक अरु व्यास एवं स्वाति व्यास के निर्देशन में नाटक खांचे का मंचन किया जाएगा।

नाट्य महोत्सव के दौरान प्रतिदिन देश के विभिन्न हिस्सों से आए रंगकर्मियों द्वारा रंग संवाद आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मंचित नाटकों की समीक्षा और देश में हो रहे रंगकर्म के विविध पहलुओं पर चर्चा होगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्गीय मंजू जोशी की स्मृति में जयपुर की महिला रंगकर्मी अनीता प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें 21000 रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किया जाएगा।

चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में प्रदेश भर से तीन सौ से अधिक रंगकर्मी भाग लेंगे। भीलवाड़ा के दर्शकों के लिए यह पूरा नाट्य समारोह निःशुल्क रहेगा।

Similar News